Advertisement

संभल: मंडी आढ़तियों का अनोखा प्रदर्शन, बीच सड़क पर सब्जियां फेंककर की नारेबाजी

Share
Advertisement

संभल जिले के सदर कोतवाली इलाके में जाम से परेशान सब्जी एवं फल आढ़तियों ने बीच सड़क पर सब्जियां फेंक कर अनोखा प्रदर्शन किया है। सब्जी एवं फल आढ़तियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो 26 सितंबर से समूचे संभल को सब्जियां नहीं देंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान लंबा जाम लगा है। वहीं, पुलिस से भी तीखी नोंक झोंक हुई है।

Advertisement

सब्जियां फेंक कर की नारेबाजी

सब्जी एवं फल आढ़तियों के विरोध प्रदर्शन का पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के नवीन अनाज मंडी स्थल का है जहां रविवार सुबह सब्जी एवं फल आढ़तियों का गुस्सा फूट पड़ा। पिछले एक सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज करा रहे। सब्जी एवं फल आढ़तियों ने मंडी समिति के मुख्य गेट पर सड़क पर सब्जियां फेंक कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सभी लोग जमीन पर बैठ गए और अपना विरोध दर्ज कराने लगे। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रालियों में अनाज लेकर गांवों से पहुंचे किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लंबी-लंबी लाइन लग गई।

जानें क्या है आढ़तियों की मांग?

हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहनों के जाम लगने से यातायात व्यवस्था चौपट हो गई। इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे सब्जी एवं फल आढ़तियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी मांग पर ही अड़े रहे आढ़ती मोहम्मद आलम का कहना था कि पिछले एक सप्ताह से वह लगातार मांग करते आ रहे हैं कि मंडी समिति में जाम में फंसने से सब्जियों और फलों की दुर्गति हो रही है इसलिए उनकी समस्या का निदान किया जाए। मंडी सचिव ने आश्वासन दिया था तो वहीं डीएम ने भी उन्हें आश्वस्त किया था लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

विनोद कुमार ने बताया कि मंडी समिति में जाम की वजह से उनकी सब्जियां अंदर नहीं पहुंच पाती जिस वजह से सब्जियां सड़ जाती हैं और फिर वह नहीं बिकती जिससे उन्हें काफी नुकसान होता है। आढ़ती ओम प्रकाश ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आढ़तियों की समस्या का समाधान जल्द नहीं होता है तो 26 सितंबर से समूचे संभल को सब्जी नहीं दी जाएगी। आपको बता दें कि इस समय मंडी समिति में किसान धान लेकर पहुंच रहे हैं जिस वजह से मंडी समिति में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे सब्जी एवं फलों की गाड़ियां अंदर नहीं पहुंच पाती समय से सब्जियां और फल अंदर नहीं पहुंचने से उनकी दुर्गति होती है तो वही आढ़तियों को भी नुकसान उठाना पड़ता है।

(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े ताले तोड़कर संभल CMO आवास में घुसे चोर, मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें