Moradabad: नल से निकला ‘दूध’, लोगों ने समझा चमत्कार, यहां जानें पूरी सच्चाई

Share

 Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सरकारी चापानल से सफेद पानी निकलने का मामला गरमा गया। चापानल से पानी निकलने की खबर ने हर तरफ लोगों में अलग ही उत्सुकता जगा दी। कुछ लोग इसे केमिकल रिएक्शन बताते रहे। वहीं, कुछ लोगों ने इस घटना को चमत्कार बताया।

अंधविश्वास में फंसकर लोगों ने लगाए धार्मिक नारे

बता दें कि नल से सफेद पानी निकले पर लोगों में मन में अलग ही जिज्ञासा पैदा कर दी। वहीं, मौके पर पहुंचे लोग भगवान शिव के जयकारे लगाने लगे। देखते ही देखते चारो तरफ ‘ऊं नम: शिवाय’ का जाप शुरू हो गया। अंधविश्वास में फंसकर लोग चापानल से सफेद पानी बोतलों में भरकर ले जाने लगे। कुछ लोग तो इस पानी को वहीं पीने भी लगे।

चमत्कार की चर्चा चारो तरफ

 हालांकि, डॉक्टरों ने इस प्रकार के पानी को पीने से लोगों को मना किया है। इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। रविवार को भी भारी संख्या में लोग सफेद पानी को भरने इस नल पर पहुंचे, लेकिन वहां पर साफ पानी निकला। इसके बाद से लगातार चमत्कार की चर्चा चारो तरफ हो रही है।

सफेद पानी निकलने का कारण अभी तक नहीं पता

बहरहाल अभी तक चापानल से सफेद पानी निकलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ये आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी ने चापानल में किस प्रकार का केमिकल डालकर बदमाशी तो नहीं की? यह सवाल भी उठाए जा रहे हैं। हालांकि, केमिकल रिएक्शन की बात करने वाले लोग भी तय नहीं कर पाए कि सफेद पानी आने का क्या कारण रहा।

पानी का रंग हुआ साफ

गौरतलब है कि बिलारी के बस स्टैंड स्थित सरकारी हैंड पंप से शनिवार को सफेद दूध की तरह पानी निकलने की अपवाह के बाद भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे। इस बीच अंधविश्वासी लोगों ने भगवान के जयकारे के नाम भी लगे पानी को दूध बताया। लेकिन रविवार को दूसरे दिन हैंड पंप से सादा पानी निकला। माना जा रहा है किसी ने हैंडपंप के भीतर कोई केमिकल डाला, जिसकी वजह से पानी सफेद रंग का हो गया था। इस मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/entertainment/dipika-kakkar-deepika-kakkar-trolled-for-not-covering-ruhaan-users-classed-her/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *