PM Modi Singapore Visit : पीएम मोदी ने सिंगापुर में बिजनेस लीडर्स समिट को किया संबोधित, कहा – ‘सरकार की नीतियों में…’

Share

PM Modi Singapore Visit : प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के व्यापारियों के साथ राउंडटेबल मीटिंग की। इस दौरान पीएम मोदी ने बिजनेस लीडर्स समिट को संबोधित किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पता होगा कि 60 साल बाद किसी सरकार को तीसरी बार जनादेश मिला है। इसके पीछे का कारण मेरी सरकार की नीतियों में लोगों का विश्वास है।

पीएम ने कहा कि हम भारत में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह मेरा तीसरा कार्यकाल है। जो लोग भारत से परिचित हैं, उन्हें पता होगा कि 60 साल बाद किसी सरकार को तीसरी बार जनादेश मिला है। इसके पीछे का कारण मेरी सरकार की नीतियों में लोगों का विश्वास है। अगर दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कोई विमानन क्षेत्र है, तो वह भारत में है। एमआरओ का होना हमारी प्राथमिकता है। आपको(व्यवसायों को) हवाई अड्डों के विकास में निवेश करने के लिए भारत आना चाहिए।

MOU पर हस्ताक्षर

जानकारी के लिए बता दें कि भारत और सिंगापुर ने MOU पर हस्ताक्षर किए हैं। सेमीकंडक्टर को लेकर समझौता हुआ है। इसमें सेमी कंडक्टर डिजाइन सेमी कंडक्टर मेनुफेक्चरिंग को लेकर समझौता किया गया है। आज पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएण के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। इस दौरान एस जयशंकर और डोवाल शामिल थे।

Haryana Election : बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 67 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव ?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *