अमेरिका में एक विमान के इंजन में लगी आग, 178 यात्री को सुरक्षित निकाला गया बाहर

America News :

अमेरिका में एक विमान के इंजन में लगी आग

Share

America News : अमेरिका के एक विमान के इंजन में अचानक आग लग गई। इस विमान में छह क्रू मेंबर्स समेत 178 यात्री सवार थे। सभी को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1006 के एक इंजन में आग लग गई। विमान को डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना था लेकिन इंजन में समस्या की वजह से इसे डेनवर की तरफ मोड़ दिया गया। विमान की सुरक्षित रूप से लैंडिंग हो गई लेकिन गेट C-38 पर खड़े होने के बाद इंजन से धुआं उठने लगा जिससे यात्रियों को तुरंत निकाला गया।

काला धुआं उठने लगा

एयरपोर्ट अधिकारियों और अमेरिकन एयरलाइंस के बयान के मुताबिक विमान के उतरने के बाद टरमैक पर घना काला धुआं उठने लगा। इस घटना के समय फ्लाइट में 172 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे। सभी को फ्लाइट से सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया।

सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की

वही अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा हम अपने चालक दल के सदस्यों डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट टीम और रेस्क्यू टीम को सही समय पर एक्शन लेने के लिए धन्यवाद देते हैं जिसने इस घटना में सभी यात्रियों व चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की।

एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट करना पड़ा

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मताबिक अमेरिकन एयरलाइंस के विमान 1006 को कोलोराडो स्प्रिंग्स से डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना था लेकिन इंजन में आई तकनीकी समस्या की वजह से विमान को डेनवर एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट करना पड़ा।

स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया

सीबीएस न्यूज की तरफ से जारी की गई तस्वीरों में कुछ यात्रियों को विमान के पंख पर खड़ा देखा गया जबकि फ्लाइट के चारों तरफ धुआं फैला हुआ था। किसी भी पैसेंजर या क्रू मेंबर को कोई नुकसान नहीं हुआ। एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया गया।

इस घटना के बाद विमान के तकनीकी कारणों की जांच की जाएगी। वहीं एयरलाइंस ने कहा है कि वह इस घटना की पूरी समीक्षा कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।

यह भी पढ़ें : संभल की शाही जामा मस्जिद पहुंची ASI की टीम, नपाई का कार्य शुरू

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *