Bihar: कॉल आते ही पॉकेट में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट

Mobile Blast
Mobile Blast: भागलपुर जिला के नाथनगर में मोबाइल फटने की घटना सामने आई है. बताया गया कि जब युवक के मोबाइल पर कॉल आया तो जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया. जिससे युवक की जांघ पर भी चोट आई हैं.
बताया गया कि जयदेव यादव के पॉकेट में रखा मोबाइल कॉल आते ही तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। जिसमें उसकी दाहिनी जांघ जख्मी हो गई। आनन-फानन में स्थानीय निजी डॉक्टरों को बुलाकर उसका इलाज कराया गया. घटना सुबह आठ बजे की है। संजय कुमार यादव ने बताया कि छोटा भाई जयदेव नहाकर बाहर निकला। हाफ पेंट पहनकर उसने मोबाइल पॉकेट में रखा. एक फोन आया. जैसे ही उसने पॉकेट में हाथ दिया वैसे ही मोबाइल विस्फोट कर गया। घटना में उसका पूरा पेंट, अंडर गारमेंट पैर के साइड पूरा जल गया। उसकी दाहिनी जांघ में बड़ा जख्म हो गया। वीवो कंपनी का जो मोबाइल था वह फट गया।
भगवान का शुक्र है की मोबाइल पेंट के पॉकेट में फटा यदि कान के पास फटता तो बड़ी घटना हो सकती थी। अब तो हम परिवार वालों को मोबाइल का कॉल उठाने में भी भय लगने लगा है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इनदिनों लगातार (+92) पाकिस्तान देश के नंबर से फेक कॉल आते हैं। कभी पैसा मांगते हैं तो कभी मोबाइल हैंक हो जाता है। ऐसे ऐसे नंबरों से कॉल आते हैं कि कॉल उठाने में डर लगता है। इस मोबाइल फटने की घटना ने तो इलाके में और ज्यादा भय का माहौल कर दिया है।
रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें: कुवैत स्थित एक इमारत में लगी आग, 40 से अधिक भारतीयों की मौत, कई घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप