UP News: खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन ने किया ईट राइट मिलेट्स मेले का आयोजन

UP News: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा 21 मार्च 2023 को ईट राइट इण्डिया के अंतर्गत विकास भवन कासगंज के स्वामी विवेकानंद सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे से ईट राइट मिलेट्स मेला आयोजित किया।
जनसामान्य को किया आमंत्रित
ईट राइट मिलेट्स मेले में खाद्य पदार्थों में मिलावट का त्वरित परीक्षण, प्रशिक्षण एवं जागरूकता तथा खाद्य विषयक स्टालों का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अलावा मोटे अनाज की मानव स्वास्थ्य हेतु उपयोगिता विषय पर डाक्टरों के साथ परिचर्चा, पपेट शो, उद्यमिता की संभावनाओं पर संगोष्ठी, खाद्य विक्रेताओं तथा उपभोक्ताओं का खुला संवाद आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मेले में खाद्य कारोबार कर्ताओं, किसानों और जनसामान्य को आमंत्रित किया गया है।
बताए गए मोटे अनाज के लाभ
वर्ष 2023 को मोटे अनाज का वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उ0प्र0 द्वारा जनपद कासगंज में ईट राइट मिलेट्स मेला आयोजित कराया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य जनसामान्य को मोटे अनाज के उपयोग से होने वाले लाभ व खानपान की आदतों में सुधार लाने एवं गुणवत्ता पूर्ण जीवनशैली को अपनाया जाना है। मेले में खाद्य पदार्थों की शुद्वता के लिये स्टाल भी लगाये जायेंगे।
स्कूल कालेजों के बच्चों व जनसामान्य में जागरूकता हेतु 21 मार्च को सुबह 8 बजे नगर पालिका परिसर कासगंज से प्रभु पार्क तक पैदल मार्च निकाला जायेगा।जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, जिला पंचायतराज, जिला उद्योग केन्द्र, अग्निशमन विभाग, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा सहित सम्बंधित विभागों को ईट राइट मिलेट्स मेले में स्टाल लगाकर जनसामान्य को आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराने के निर्देश गये हैं।
कासगंज से राधेश्याम यादव की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: उत्तरकाशी में पारंपरिक पंचकोसी वारुणी यात्रा का किया गया आयोजन