UP की लुटेरी दुल्हन, प्यास का बहाना बनाकर जेवर, पैसे लेकर फरार

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक अजीब सा मामला सामना आया है। जहां एक युवक ने शादी के लिए लड़की को पहले ही शर्त अनुसार 80 हजार रुपये दिए थे। लेकिन इसके बाद भी वो दुल्हन को घर नहीं ले जा सका।
दरअसल राजू नाम के एक युवक की शादी एक मध्यस्थ के जरिए तय हुई थी। तय किए गए दिन के मुताबिक मैनपुरी कोतवाली इलाके के करहल चौराहा की निवासी युवती ने पैसे लेने के बाद शीतला धाम मंदिर में 17 अगस्त को राजेन्द्र के बेटे राजू से शादी कर ली।
चूंकि राजेन्द्र के बेटे की शादी नहीं हो पा रही थी, इस कारण से वो चाहते थे कि उनके बेटे राजू की शादी हो जाए। इसी वजह बिचौलिये के 80 हजार नकद लड़की को शादी से पहले देने की बात पर भी वो राजी हो गए।
शादी के बाद ससूर ने अपनी बहू को कपड़े, गहने और कई उपहार दिए। शादी खत्म होने के बाद राजू दुल्हन को उसके घर ले जाने के लिए तैयार था, लेकिन उसी समय बस स्टैंड पर दुल्हन ने प्यास का बहाना बनाकर राजू से पानी की बोतल मंगवाई। जब राजू पानी लेकर लौटा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि दुल्हन सब कुछ लेकर गायब हो गई थी। फिलहाल मैनपुरी कोतवाली में मामला दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।