Jalaun: लापता नाबालिग बच्ची का शव मिला, परिजनों को पड़ोसी पर शक

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले (Jalaun) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, माधवगढ़ इलाके में 5 साल की एक बच्ची अपने घर से लापता होने के एक दिन बाद मृत पाई गई है। कोतवाली इंस्पेक्टर विमलेश कुमार ने ये जानकारी दी है कि मंगलवार को लड़की अपने घर से लापता हो गई थी। लड़की के घरवालों ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर शक जताया। जिसके बाद पुलिस ने पड़ोसी युवक को हिरासत में लिया।
मंगलवार को सिरसा दो गढ़ी गांव के निवासी अश्विनी दुबे अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पास के खेत में फसल काटने गए थे। जब दंपती खेत से घर पहुंचे तो उनकी बेटी सहनी घर से गायब थी। इसके बाद आसपास के घरों व मुहल्ले में बेटी की तलाश की गई, लेकिन वो नहीं मिली। असफ होने के कारण, पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। अगले दिन घर से कुछ मीटर की दूरी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास केले के बगीचे में बच्ची का शव मिला।
एसपी इराज राजा, एएसपी असीम चौधरी व सीओ रविंद्र गौतम फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ-साथ परिजनों से भी पूछताछ की। इंस्पेक्टर विमलेश कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता के अनुसार पड़ोस का युवक नेत्रपाल सिंह उसे टॉफी और नमकीन दिया करता था। कुमार ने कहा, “चूंकि लड़की के माता-पिता ने उस पर संदेह जताया है, इसलिए हमने सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।”