पत्नी और प्रेमी ने की मर्चेंट नेवी अधिकारी की हत्या, शव को ड्रम में छिपाया

पत्नी और प्रेमी ने की मर्चेंट नेवी अधिकारी की हत्या
Meerut Murder : सौरभ हत्याकांड ने हर किसी को दहला दिया है। पति सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी के साथ शिमला चली गई वहां पर दोनों ने एक मंदिर में शादी की। उसके बाद हनीमून मनाने के लिए मनाली चले गए। तेरह दिन बाद लौटे और सौरभ के शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने की कोशिश में थे।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घर में एक जमा हुआ सीमेंट से भरा प्लास्टिक का ड्रम रखा था। इस ड्रम में लाश के टुकड़े मिले हैं। इस घटना का खुलासा होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरामद किए गए लाश के टुकड़े मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले शख्स सौरभ राजपूत के हैं। इस मामले में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी दी
मेरठ के इंदिरानगर में हुई इस घटना के बाद पुलिस अधिक्षक आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी दी है। एसपी आयुष विक्रम सिंह ने कहा- मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत नाम का शख्स चार मार्च को घर आया था और तब से लापता था। शक के आधार पर उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ के दौरान साहिल ने कबूल किया कि चार मार्च को उसने और मुस्कान ने सौरभ की चाकू गोद हत्या कर दी।
सीमेंट से पैक कर दिया
एसपी ने बताया उन्होंने शव के टुकड़े कर के ड्रम में डाल दिया और सीमेंट से पैक कर दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
खोलने की काफी कोशिश की
बताया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर पहले सौरभ राजपूत की हत्या की। इसके बाद उसके शव के टुकड़े किए और टुकड़ों को प्लास्टिक के ड्रम में रखा। इसके बाद उसमें सीमेंट घोल दिया। हालांकि पुलिस ने इस घटना का खुलासा होने के बाद ड्रम को खोलने की काफी कोशिश की। दो घंटे के प्रयास के बाद भी जब ड्रम नहीं खुला तो पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है।
लाश भी जम गई थी
बता दें कि पोस्टमार्टम हाउस में ड्रम को काटकर शव को बाहर निकाला गया। ड्रम में सीमेंट जम जाने की वजह से लाश भी जम गई थी। मृतक की पोस्टिंग इस समय लंदन में थी। उस घर में वह पत्नी और पांच साल की बेटी के साथ रहता था। कुछ दिन पहले ही वह लंदन से मेरठ वापस लौटकर आया था। सौरभ राजपूत 2016 में लव मैरिज की थी और उसके बाद सौरभ राजपूत का अपने परिवार से विवाद भी चल रहा था।
यह भी पढ़ें : औरंगजेब का डर फैलाकर देश को खत्म करने जा रहे हैं ये लोग : संजय राउत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप