अरुणाचल प्रदेश गुवाहाटी, ईटानगर, में ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज एक सैन्य हेलिकॉप्टर रुद्र (Rudra) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है। रूद्र सेना एक अटैकिंग हेलिकॉप्टर है अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: रक्षा PRO