जानें कौन हैं वानिया अग्रवाल, जिसने सत्य नडेला, बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर से कहा- ‘गाजा में हुए हमले पर जश्न मना रहे हो..शर्म करो’

माइक्रोसॉफ्ट की 50वीं वर्षगांठ पर हंगामा
Microsoft 50th Anniversary : माइक्रोसॉफ्ट की 50वीं वर्षगांठ पर गाजा में हो रहे इज़राइल-हमास संघर्ष का मुद्दा उठाया गया। भारतीय-अमेरिकी सॉफ़्टवेयर इंजीनियर वानिया अग्रवाल ने दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के सीईओ सत्य नडेला, पूर्व सीईओ बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर पर गाजा में हमलों के लिए तकनीकी सहायता देने का आरोप लगाया। यह सब तब हुआ जब ये तीनों दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट की सालगिरह के अवसर पर एक डिबेट पैनल में शामिल थे।
अग्रवाल ने नडेला, गेट्स और बाल्मर को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “गाजा में पचास हजार फिलिस्तीनियों की हत्या माइक्रोसॉफ्ट की तकनीक से की गई है। आपकी हिम्मत कैसे हुई? उनके खून पर जश्न मनाने के लिए आप सभी को शर्म आनी चाहिए।”
तकनीकी मदद से हिंसा को बढ़ाव दे रही माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट को “डिजिटल हथियार निर्माता” करार देते हुए, उन्होंने कंपनी पर आरोप लगाया कि वह अपनी तकनीकी मदद से हिंसा को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कंपनी से इज़राइल से अपने संबंध तोड़ने की अपील की। वहीं डिबेट में बैठे अधिकारियों ने इस विरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और अग्रवाल को बाहर निकालने के बाद अपनी पैनल चर्चा जारी रखी।
133 मिलियन डॉलर के सौदे का आरोप
अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट पर इजराइल के रक्षा मंत्रालय के साथ 133 मिलियन डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया और कहा कि कंपनी अपनी एआई और एज़्योर तकनीकी का इस्तेमाल फिलिस्तीनियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में कर रही है। उन्होंने अपने सहकर्मियों से कंपनी के मानवाधिकार उल्लंघन में शामिल होने के खिलाफ विरोध करने का आह्वान किया और इसके बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की।
नरसंहार को बढ़ावा देता है माइक्रोसॉफ्ट
उन्होंने कहा, “माइक्रोसॉफ्ट अब ऐसा प्लटफॉर्म बन चुका है, जो नस्लभेद, निगरानी और नरसंहार करने वाले को ताकत देता है। हम किसकी शक्ति बढ़ा रहे हैं? अत्याचारियों की, युद्ध के अपराधियों की? अगर हम इस कंपनी का हिस्सा होंगे तो हम सब इसमें भागीदार होंगे। यदि आपको माइक्रोसॉफ्ट में काम करना जारी रखना है, तो मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप अपने पद, शक्ति और विशेषाधिकार का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट को उसके अपने मूल्यों और मिशन के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए करें।”
यह भी पढ़ें : क्यों मनाया जाता है हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस, क्या है इसका इतिहास और इस बार की थीम, जानें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप