जेडीयू की बैठक : मंत्री अशोक चौधरी बोले… ‘ आगामी चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने पर चर्चा’
Meeting of JDU : बिहार चुनाव 2025 को लेकर सोमवार को पटना में जदयू की बैठक का आयोजन किया गया. हाल में जनता दल यूनाइटेड में संगठन लेवल पर बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं. बैठक का आयोजन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में हुआ है. बैठक कई लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. आगामी चुनाव के लिए पार्टी की क्या रणनीति होगी, संगठन के साथियों के साथ उस पर मंथन हुआ. साथ ही पार्टी जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी चर्चा की उम्मीद है. वहीं कार्यकर्ताओं और नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा.
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने मीटिंग खत्म हो जाने के बाद कहा कि संगठन को और मजबूत बनाने और 2025 के तैयारी पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि संगठन हमारा चर्चा हुई है.
तेजस्वी पर कसा तंज
अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव द्वारा और उनके कई मंत्रियों द्वारा विज्ञापन को भ्रष्टाचार से जोड़ने की बात पर कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के अखंड में डूबे रहते हैं उनको यही नजर आता है उनका दूसरा चीज नजर नहीं आएगा.
‘हम काम पर विश्वास करते हैं’
मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारी जासूसी सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने आज तक जब लालू प्रसाद यादव की जासूसी नहीं कराई तो उनकी जासूसी क्यों कराएंगे. हम और हमारे नेता इस पर विश्वास नहीं करते हैं हम लोग काम पर विश्वास करते हैं.
मैं नाराज नहीं हूं : मंत्री विजेंद्र यादव
वहीं बैठक से निकलने के बाद मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि मैं मजाक में कह दिया था कि मैं नाराज हूं. जब उनसे दोबारा पूछा गया कि आपने कहा है कि मैं जदयू में नहीं हूं. उन्होंने कहा कि अफवाह है, मैं कोई भी नाराज नहीं हूं. विजेंद्र यादव से पूछा गया कि आपका पोस्टर में फोटो नहीं था इसलिए अपना राज थे? उन्होंने कहा कि जब मैं नाराज रहूंगा तो मैं मीटिंग में क्यों आऊंगा.
रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का विवादित बयान, बोले… राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप