Meerut: ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट और आगजनी, पुलिस ने छावनी में तब्दील किया गांव

Share

विशु हत्याकांड के मामले में मेरठ के हस्तिनापुर में सोमवार को जमकर बवाल हुआ। आक्रोषित ग्रामीणों ने संप्रदाय विशेष के लोगों के आधा दर्जन घरों में आग लगा दी।

अंतिम संस्कार के दौरान हुआ बवाल Meerut

रविवार को मेरठ के हस्तिनापुर में हुए विशु हत्याकांड में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को मृतक का शव गांव पहुंचा। जहां मृतक विशु के अंतिम संस्कार के दौरान जमकर बवाल हुआ। बीते रविवार हुई वारदात से गुस्साए ग्रामीणों ने संप्रदाय विशेष के आधा दर्जन लोगों के घरों में आग लगा दी। देखते ही देखते मामला जब हद से बाहर जाने लगा तो एसएसपी और एसपी देहात सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने हालात को संभालते हुए अपनी मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया।

दबंगों ने ग्रामीणों पर किया पथराव Meerut

दरअसल, हस्तिनापुर के पलड़ा गांव में रविवार की शाम रामवीर के पुत्र विशु की दबंगों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। जिसेक बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद सुबह करीब 10 बजे विशु का शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार परिवार के लोग कई ग्रामीणों के साथ शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। तभी घटनास्थल के पास कुछ संप्रदाय विशेष के युवकों ने ग्रामीणों पर पथराव कर दिया। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने संप्रदाय विशेष के आधा दर्जन घरों में आग लगा दी। जिसके चलते पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में एसएसपी रोहित सजवाण, एसपी देहात कमलेश बहादुर और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कतों के बाद हालात को संभाला। फिर अपनी मौजूदगी में विशु के शव का अंतिम संस्कार कराया। तनाव को देखते हुए पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर ही डटे रहे। वहीं दूसरी तरफ  संप्रदाय विशेष की बस्ती के लोग दहशत के चलते घरों से फरार हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: UP: नेशनल क्लाइमेट कॉन्क्लेव का उद्घाटन, पर्यावरण पर होगा विशेष ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें