मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में किया ढेर

Meerut Encounter
Meerut Encounter : मेरठ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है। परिवार के पांच लोगों की हत्या करने वाला नईम काफी समय से फरार चल रहा था।
यूपी की मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया है। नईम पर परिवार के पांच लोगों की हत्या करने का आरोप था। मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना के समर गार्डन इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ पुलिस ने लिसाड़ी गेट थाना इलाके में पांच हत्या के आरोपी नईम को मुठभेड़ में मार गिराया है। शनिवार को सुबह तीन बजे लिसाड़ी गेट थाना इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने नईम पर 50 हजार का इनाम रखा हुआ था।
हत्या का मुख्य आरोपी था
नईम ने अपने सौतेले भाई मोईन, पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियों की हत्या का मुख्य आरोपी था। कई राज्यों में भी नईम पर हत्या के मुकदमे दर्ज थे। लगातार मेरठ पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी बदमाश नईम समर गार्डन इलाके में दिखा है।
मृत घोषित कर दिया
सूचना मिलने पर मेरठ पुलिस ने जाल बिछाया। जब पुलिस ने नईम को घेर लिया तो आरोपी नईम ने भागने का प्रयास किया। इस पर नईम ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से नईम घायल हो गया। घायल नईम को अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने नईम को मृत घोषित कर दिया।
नईम एक शातिर अपराधी था
उत्तर प्रदेश के मेरठ के लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन उर्फ मोईनुद्दीन, पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियां अफ्सा, अजीजा और अदीबा की पत्थर काटने वाली मशीन से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। नौ जनवरी को रात 8:30 बजे मोईनुद्दीन के दो भाई वहां पहुंचे तो अंदर का मंजर देखकर उनकी चीख निकल गई। बेड के पास मोईन और बेड के अंदर बॉक्स में उनकी पत्नी और तीनों बेटियों के रक्तरंजित शव मिले। इस घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे।
वहीं एसएसपी विपिन ताड़ा के मुताबिक पांच लोगों की हत्या करने वाला नईम एक शातिर अपराधी था। परिवार के पांच लोगों की हत्या के इस जघन्य मामले को अंजाम देने के बाद से आरोपी नईम फरार था। पुलिस ने नईम के पास से हथियार और कुछ अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में राज्य सरकार का बड़ा फैसला, उज्जैन समेत 17 शहरों में शराबबंदी का किया ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप