Mayawati : ‘बुलडोजर पर राजनीति करने के बजाय’, मायावती ने योगी सरकार और सपा पर बोला हमला
Mayawati : कुछ समय से बुलडोजर को अखिलेश और सीएम योगी आदित्यनाथ में जुबानी जंग चल रही है। मायावती ने सपा और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है। मायावती ने सपा और योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कि वह बुलडोजर की राजनीति बंद करें। यह मामला कोर्ट पर छोड़ दें इसके साथ ही जंगली जानवरों के हमलों पर मायावती ने कहा कि सरकार को इसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
मायावती ने कहा कि यूपी के कुछ जिलों में जंगली जानवर बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं पर हमला कर रहे हैं. सरकार को इसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए, क्योंकि मजदूर और गरीब क्योंकि मजदूर और गरीब लोग अपने जानवरों के लिए चारे का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं. सरकार को जंगली जानवरों से निपटने के लिए रणनीति बनानी चाहिए। इस समय सरकार व सपा को बुलडोजर पर राजनीति करने के बजाय इन्हें अब यह मामला कोर्ट के ऊपर छोड़ देना चाहिए। जहां न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।
ये है मामला
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में बुलडोजर को लेकर तनातनी जारी है। बुलडोजर का मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा। जिसके बाद विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा है। इसको लेकर अखिलेश यादव निशाना साध रहे हैं, वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि इतना भरोसा है तो चुनाव चिन्ह बना लें। बुलडोजर को योगी आदित्यनाथ ने बलडोजर को लेकर बयान दिया। इसके बाद यूपी की सियासत का माहौल गर्म हो गया।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप