ICC Test Rankings : पर्थ टेस्ट के बाद…बुमराह विश्व के नंबर वन बने गेंदबाज
ICC Test Rankings : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है। पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस मैच में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है, वहीं बुमराह विश्व के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। अब दूसरे मैच की तैयारी है। जानकारी के लिए बता दें कि पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच में उन्होंने आठ विकेट झटके थे। पहली पारी में पंजा खोला था। दूसरी पारी में तीन विकेट झटके थे। उन्होंने दो दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट रैंगिंग में नंबर वन गेंदबाज हो गए हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग की बात करें तो बुमराह की 883 रेटिंग है। दूसरे नंबर की बात करें तो रबाडा हैं, जिन्हें पीछे छोड़ दिया है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड की 860 रेटिंग है। तीसरे स्थान पर हैं। बता दें कि बुमराह पहले भी नंबर वन गेंदबाज रह चुके हैं। 30 अक्टूबर को पहला स्थान छिन गया था। उनकी जगह रबाडा नंबर वन पर आ गए थे। इसके साथ ही भारत के और गेंदबाज भी टॉप 10 में हैं।
दूसरा मैच एडिलेड ओवल में
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है। पहला मैच पर्थ में हुआ। इस मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। शुभमन गिल और मोहम्मद शमी के बिना भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया था। दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंडिया टीम ने पूरी तैयारी कर ली है। दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच का भी इंतजार बुमराह कर रहे होंगे। यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। यह डे नाइट टेस्ट मैच होगा।
यह भी पढ़ें : Punjab News : एनआरआई को निशाना बनाने वाले स्नैचर को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते समय पैर में लगी गोली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप