मथुराः मीराबाई जन्मोत्सव के आनंद में भागीदार होंगे प्रधानमंत्री

Share

मीराबाई जन्मोत्सव के आनंद में भागीदार होंगे प्रधानमंत्रीमीरा बाई से बढ़ कर भगवान श्रीकृष्ण की भक्त कोई नहीं. उनकी जन्म तिथि का पता तो किसी को नहीं है. उनके लिखे गीत और कविताएं बहुत लोकप्रिय हैं. भक्ति आंदोलन के चर्चित चेहरों में से एक रही हैं मीराबाई. बताया जाता है कि उनका जन्म राजस्थान में 1948 में हुआ था. इस बार मथुरा में उनका 525 वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 नवंबर को मथुरा जा रहे हैं. उनके इस दौरे को लेकर वहां तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इसका जायजा लेने खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां जाएंगे. मथुरा की सांसद और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बृज रज महोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है. यहां मीराबाई का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.

मथुरा की सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी इस विशेष कार्यक्रम का आयोजित कर रही हैं. यहां से सांसद बनने के बाद से ही हर साल वो इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करती रही हैं. उनका यह कार्यक्रम काफी प्रसिद्ध है.

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मथुरा का दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 नवंबर को भगवान श्रीकृष्ण के धाम मथुरा का दौरा करेंगे. उनके दौरे की तैयारी का जायजा लेने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 19 नवंबर को मथुरा जा रहे हैं. हेमा मालिनी ने पीएम मोदी के मीराबाई के जन्मोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है.

हेमा मालिनी प्रस्तुत करेंगी नृत्य नाटिका

दौरे में पीएम मोदी क्या-क्या करेंगे, इसे अभी फाइनल टच दिया जा रहा है. उनकी सुरक्षा में लगी एसपीजी की टीम भी कल ही मथुरा जा रही है. ब्रज रज उत्सव नाम से मीराबाई का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल ये उत्सव 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा. जिसमें 23 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे. उस दिन सांसद हेमा मालिनी नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी.

मथुरा-वृंदावन का हो रहा है सौंदर्यीकरण

पीएम मोदी बांके बिहारी मंदिर जाकर पूजा पाठ भी करेंगे. पिछले साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट थे. काशी और अयोध्या की तरह ही मथुरा और वृंदावन को भी सुंदर और बेहतर बनाया जा रहा है. योगी सरकार मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि के पास कॉरिडोर बनाना चाहती है जैसा वाराणासी और मिर्जापुर में बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-केजरीवाल सरकार छठ महापर्व पर पूरी तरह तैयार, कहा-दिल्ली की तरक्की में पूर्वांचलियों का अहम योगदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *