गाजियाबाद में भू माफियाओं का आतंक, हिन्दी ख़बर की टीम पर जानलेवा हमला, पुलिस अधिकारियों ने साधी चुप्पी

Attack on Hindi Khabar News Channel Team
Attack on Hindi Khabar News Channel Team: हिन्दी ख़बर की महिला पत्रकार प्रिया राणा पर जानलेवा हमला हुआ है. यह हमला राजेश पहलवान नाम के एक भू-माफिया और उसके गुर्गों द्वारा किया गया. हिन्दी ख़बर न्यूज चैनल की रिपोर्टर प्रिया राणा, कैमरामेन सत्येंद्र और हिन्दी ख़बर न्यूज चैनल के वाहन चालक जब अवैध निर्माण की कवरेज करने पहुंचे तो उनके साथ हाथापाई की गई. हिन्दी ख़बर के कैमरामैन और ड्राइवर को बंधक बना लिया गया. उनका कैमरा भी तोड़ा गया.
बता दें कि भू माफिया राजेश पहलवान की पत्नी परवेश यादव गाजियाबाद से पार्षद हैं. वह बीजेपी से हैं. इस दंबगई पर पुलिस ने चुप्पी साधी हुई है. हिन्दी ख़बर की पत्रकार प्रिया राणा ने रोते हुए बताया कि अवैध निर्माण की कवरेज की लिए गए थे. इस दौरान हमारे पास आए एक व्यक्ति ने बदसलूकी की. इसके बाद जब हमने वहां की वीडियो बनाई तो वहां चार स्कार्पियो कार आईं. उसमें से उतरे लोगों ने हिन्दी ख़बर के ड्राइवर को बाहर खींचा. महिला पत्रकार से बदसलूकी की. उसके कपड़े औऱ बाल भी खींचे. कैमरामैन सत्येंद्र और ड्राइवर की पिटाई की. कैमरा तोड़ दिया गया.महिला पत्रकार का मोबाइल छीन लिया गया और उसे तोड़ दिया गया.
इसके बाद हिन्दी ख़बर की महिला पत्रकार प्रिया राणा किसी तरह जान बचाते हुए लाल कुआं चौकी पर पहुंची. जबकि कैमरामैन और ड्राइवर को अगवा कर लिया गया. वहां चौकी इंचार्ज को सूचित किया. इस पर चौकी इंचार्ज ने वर्दी पहनकर आने की बात कही. चौकी इंचार्ज से पत्रकार ने हिन्दी ख़बर के ऑफिस में फोन कराने को कहा लेकिन उन्होंने ऑफिस भी फोन नहीं करवाया.
पत्रकार प्रिया राणा ने बताया कि चौकी आने पर पता चला कि अवैध कॉलोनी राजेश पहलवान नाम के भू-माफिया की है और उसकी पत्नी गाजियाबाद से पार्षद हैं. कैमरा मैन को भी गाड़ी से बाहर खींचा गया. चैनल की गाड़ी में टक्कर मारी गई. बताया गया कि गाजियाबाद के कमिश्नर से भी संपर्क करने की कोशिश लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. वहीं अन्य पुलिस अधिकारी भी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आए. इस मामले में सीएम योगी से भी कार्रवाई की अपील की गई है.

हिन्दी ख़बर से भू माफिया और उसके गुर्गों द्वारा मारपीट के मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है. गाजियाबाद में बेव सिटी थाने का पुलिस प्रशासन हिन्दी ख़बर की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचा है. इस दौरान हिन्दी ख़बर की वरिष्ठ संवाददाता कंचन अरोड़ा भी टीम के साथ मौजूद हैं. घटना के बारे में जांच की जा रही है. मामले में नोएडा एसीपी पूनम मिश्रा ने कहा घटना की जांच की जाएगी. जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: हेड कोच पद के लिए पॉटिंग और लैंगर से नहीं किया गया संपर्क- जय शाह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप