संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान, 26 फरवरी को मनाएंगे WTO क्विट डे, स्टेट और नेशनल हाईवे पर करेंगे प्रदर्शन

WTO Quit Day
WTO Quit Day: संयुक्त किसान मोर्चा ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) के 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में अपनी मांग मनवाने बात कही है। उनका कहना है कि विकसित देशों पर दबाव बनाया जाए कि वे खेती को WTO से बाहर रखें। वहीं किसान संयुक्त मोर्चा ने ऐलान किया है कि वे 26 फरवरी, सोमवार को WTO क्विट डे मनाएंगे। इसके लिए वे दोपहर 12 से शाम चार बजे तक नेशनल और स्टेट हाइवे पर प्रदर्शन करेंगे। बिना यातायात में बाधा डाले अपने ट्रैक्टर खड़े करेंगे।
यह है किसानों की मांग
किसानों की यह मांग 26 से 29 फरवरी तक अबू धाबी में चलने वाले WTO के सम्मेलन को लेकर है। दरअसल, प्रमुख कृषि निर्यातक देशों ने 2034 के अंत तक खेती को समर्थन देने के लिए WTO सदस्यों के अधिकारों के वैश्विक स्तर पर 50% कटौती का प्रस्ताव दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा की मांग है कि भारत सरकार इन मुद्दों का स्थायी समाधान निकालने और सामूहिक रूप से लड़ने के लिए कम विकसित देशों का समर्थन जुटाए।
सीमेंट के 2 बड़े बैरिकेड्स हटे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली पुलिस ने रविवार को सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स का एक हिस्सा हटाया है जिससे यात्रियों के लिए मार्ग की व्यवस्था हो सके। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम यात्रियों के लिए पॉइंट-ए से पॉइंट-बी तक बैरियर का एक हिस्सा हटा रहे हैं। साथ ही कहा कि फिलहाल वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी. रविवार को पुलिस ने उन यात्रियों के लिए सीमेंट के 2 बड़े बैरिकेड्स भी हटा दिए, जो सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर लगे हुए थे.
यह भी पढ़ें: Accident in Kaimur: कैमूर में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”