Delhi News: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची

Delhi News: फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची
Delhi News: बाहरी दिल्ली के नरेला स्थित भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई. फैक्ट्री के अंदर कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका हैं. वहीं आग लगने की सूचना पर मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची. जिसके बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
Delhi News: 25 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
वहीं दमकल अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12 बजे के आसपास नरेला के भोरगढ़ स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर करीब 25 दमकल की गाड़ियां भेजी गई हैं. फिलहाल हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं मिली है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 10 की जगह 42 गाड़ियां लेकर चल रहे थे धर्मेन्द्र यादव, मुकदमा दर्ज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर