मणिपुर के जिरीबाम में मुठभेड़ में 11 कुकी उग्रवादी मारे गए, 2 CRPF जवान जख्मी
Manipur News: मणिपुर में सोमवार को सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच जमकर गोलियां चली हैं। मणिपुर के जिरीबाम में 11 संदिग्ध कुकी उग्रवादी मारे गए और सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर करीब ढाई बजे संदिग्ध उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन पर हमला किया था। संदिग्ध उग्रवादियों की तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई है, जिसका सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया। सीआरपीएफ के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 11 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं।
सुरक्षाबलों ने बताया कि संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने पुलिस स्टेशन के दो तरफ से हमला किया, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई। उग्रवादियों ने बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले जकुराधोर में तीन से चार घरों में आग लगा दी।
ख़बर अपडेट की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी पर लगा आरोप, ईसाई घरों में इस्लाम के खिलाफ बट रहे पर्चे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप