MP: मैहर धाम जाना अब हुआ महंगा, इन चीज़ों में हुई बढ़ोतरी

Maihar Roapway fare
सतना. देश के प्रसिद्ध मैहर शक्ति पीठ…मां शारदा देवी के धाम में अब श्रद्धालुओं को जाना महंगा पड़ेगा। दरअसल मंदिर ट्रस्ट ने रोप-वे के शुल्क में 30 से 40 फिसदी की बढ़ोतरी कर दी है। विंध्य पर्वत श्रेणी के त्रिकूट पर्वत पर विराजमान मां के दर्शन करने करीब 11सौ सिढ़ीयां चढ़ना पड़ता है, लेकिन इतना चढ़ पाना सभी के लिए संभव नहीं हैं।
मंदिर जाने के लिए सीढ़ियों के अलावा रोपवे कि भी सुविधा है लेकिन इसका किराया देने मे भी हर कोई सक्षम नहीं हो पाता। आपको बता दे कि पूरे प्रदेश से श्रृद्धालु इस प्रसिद्द धाम के दर्शन के लिए आते है। मान्यताओं के अनुसार इस धाम को 52 शक्तिपीठों में से एक कहा गया है। कहा जाता है कि यहाँ आने से भक्तों की मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है।
आपको बता दें कि आम दिनों में यहां हज़ारों कि संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने आते है, वहीं चैत्र और शारदिय नवरात्र में भक्तों की संख्या लाखों तक पहुंच जाती है। रोप-वे में दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिखाने पर मुफ्त सेवाओं का लाभ मिलता है।
ये भी पढ़े: देश का ये राज्य पहली बार करेगा खेलो इंडिया गेम्स की मेज़बानी…
रोप-वे में कितनी फिसद बढ़ोतरी हुई
आपको बता दें कि पहले रोप-वे का किराया 110 रुपये प्रति व्यक्ति लगता था। जो अब बढ़कर 150 कर दिया है। वही बच्चों का किराया पहले 70 रुपए लगता था, जिसे बढ़ाकर अब 100 रुपए कर दिया गया है।
वही मां शारदा देवी प्रबंध ट्रस्ट प्रशासक एवं SDM धर्मेंद्र मिश्रा का कहना है कि मैहर शक्ति पीठ में दामोदर इन्फ्रा लिमिटेड के प्रस्ताव को मानते हुए किराए में वृद्धि की है, जो फ़रवरी की 1 तारिख़ से लागु होगा।