BJP Observers: MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए BJP ने जारी की अपने पर्यवेक्षकों की लिस्ट, जाने नाम…

announced-name-of-observer-for-rajasthan-madhya-pradesh-chhattisgarh-for-cm-face
BJP Observers: आखिरकार तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने तीनों राज्यों के सीएम फेस पर जल्द से जल्द फैसला लेने के लिए आज पर्यवेक्षकों (Observers) के नाम का किया ऐलान कर दिया है।
3-3 पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान
राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधायक दल के नेता के यचन के लिए पार्टी ने 3-3 पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान किया है। बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाया है। वहीं राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को उनका सहायक सर्वेक्षक बना कर भेजा है।
बीजेपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को फाइनल करने के लिए पार्टी ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश का पर्यवेक्षक बना कर भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ के सीएम फेस को चुनने की जिम्मेदारी बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल को सौंपी है. वहीं उनकी सहायता के लिए केंद्रीय जनजातिय मंत्री अर्जुन मुंडा और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को उनके साथ भेजा गया है।
कैसे होंगे मुख्यमंत्रियों के नाम फाइनल
तीनों राज्यों में सीएम फेस को फाइनल करने को लेकर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि, ‘तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों के लिए संबंधित राज्यों की यात्रा करेंगे, जहां भविष्य के मुख्यमंत्रियों के नाम घोषित किए जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पसंद पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है और पार्टी सामाजिक, क्षेत्रीय, शासन और संगठनात्मक हितों को ध्यान में रखते हुए तीनों मुख्यमंत्रियों को चुनाव करेंगी।
ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/supreme-court-comments-on-delhi-chief-secretary-case-news-in-hindi/
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar