Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने पर PM मोदी ने स्वप्निल को दी बधाई, कहा- आपके जीतने से हर भारतीय खुश

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने पर PM मोदी ने स्वप्निल को दी बधाई, कहा- आपके जीतने से हर भारतीय खुश
Paris Olympics: भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है. स्वप्निल ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जीत दर्ज कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीतने वाले स्वप्निल को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए आपको बधाई। उनका प्रदर्शन विशेष है क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुश है।
अभिनव बिंद्रा ने भी दी बधाई
वहीं भारत को ओलंपिक में पहला व्यक्तिगत स्वर्ण जिताने वाले अभिनव बिंद्रा ने लिखा- पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में स्वप्निल की ऐतिहासिक कांस्य पदक जीत से बेहद रोमांचित हूं! आपकी कड़ी मेहनत, धैर्य और जुनून वास्तव में सफल रहा है। उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना और निशानेबाजी में पदक जीतना आपके समर्पण और प्रतिभा का प्रमाण है। आपने भारत को इतना गौरवान्वित किया है और सभी को दिखाया है कि सपनों का पीछा करना क्या होता है। पेरिस 2024 ओलंपिक एक अविश्वसनीय आयोजन रहा है और आपकी उपलब्धि इसके अविस्मरणीय क्षणों को जोड़ती है। भविष्य में आप कई और पदक जीतें और सदैव चमकते रहें।
स्वप्निल कुसाले ने रचा इतिहास
भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है. स्वप्निल ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जीत दर्ज कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.इसके साथ ही ओलंपिक के शूटिंग इवेंट में भारत के खाते में अब तक तीन पदक चुके हैं. उनसे प पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीत दर्ज कर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद शूटर मनु भाकर ने सरबजोत के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज जीता था. स्वप्निल 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्ज जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- UP : झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने दो बहनों के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िताओं के परिजनों ने लगाया आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप