महात्मा गांधी रोजगार गारंटी सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- सभी श्रमिकों को दिया रोजगार
लखनऊ: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन के आयोजन में मंचासीन महानुभावों एवं ग्रामीण रोजगार सेवक पद पर सेवा दे रहे सभी उपस्थित भाइयों-बहनों का मैं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं।
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ
आगे सीएम योगी ने कहा कि अपने परिश्रम व पुरुषार्थ से ग्राम्य विकास को एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर करने में आप सब जिस उत्साह के साथ कार्य कर रहे हैं वह इस सम्मलेन के माध्यम से स्पष्ट देखने को मिल रहा है। सचमुच यह उत्साह अभिनंदनीय है, इसके लिए मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।
सभी श्रमिकों को दिया रोजगार: UP CM
UP के CM योगी आदित्यनाथ बोले कि 4 सालों में 246.56 लाख परिवारों को रोज़गार उपलब्ध कराया गया। 20-21 में देश में सर्वाधिक 94.37 लाख परिवारों को उत्तर प्रदेश में रोज़गार देने का काम अकेले इस योजना के माध्यम से किया गया।
मैं धन्यवाद दूंगा ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग को जिन्होंने कोरोना काल में @UPGovt के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रदेश के बाहर से आए 40 लाख प्रवासी कामगारों का समायोजन सरलता और सहजता के साथ करके उनके जीवन व जीविका को बचाने में अपना योगदान दिया।