ईवीएम नहीं होगी, तो बीजेपी पूरे देश में 25 सीटें भी नहीं जीत पाएगी : संजय राउत
Maharashtra’s New CM: महाराष्ट्र चुनाव में मिली हार के बाद महा विकास अघाड़ी के नेता लगातार ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने ईवीएम को लेकर तीखा बयान देते हुए इसे “फ्रॉड” बताया। राउत ने कहा, “हम पिछले 10 साल से ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब बीजेपी ने भी ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे। इस देश में ईवीएम एक धोखा है। अगर ईवीएम नहीं होगी, तो बीजेपी पूरे देश में 25 सीटें भी नहीं जीत पाएगी।”
संजय राउत ने हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग की कि चुनाव बैलट पेपर से कराए जाएं। साथ ही, उन्होंने संसद और सुप्रीम कोर्ट पर भी कटाक्ष किया, यह कहते हुए कि भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे उठाने पर संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं और सुप्रीम कोर्ट से भी न्याय नहीं मिल रहा है।
देवेंद्र फडणवीस का नाम तय
उद्धव गुट की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के 288 विधानसभा क्षेत्रों में से 95 सीटों पर वोटिंग और काउंटिंग के आंकड़ों में अंतर पाया गया। उन्होंने कहा कि 76 सीटों पर पोल किए गए वोट कम गिने गए, जबकि 19 सीटों पर वोटों की गिनती वास्तविक संख्या से अधिक थी। प्रियंका ने आरोप लगाया कि ईवीएम का इस्तेमाल चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री पद को लेकर भी प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “चुनाव परिणाम आए कई दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक सीएम का फैसला नहीं हो पाया है। अगर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है, तो जल्द घोषणा करें। भारी बहुमत के बावजूद सरकार बनाने में हो रही देरी महाराष्ट्र की जनता के जनादेश का अपमान है।”
यह भी पढ़ें : संभल में भीड़ पर गोली चलाने वाले आरोपी की हो रही तलाश, नकाब में तस्वीर आई सामने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप