आगरा में योगी का अखिलेश पर वार, बोले- मुजफ्फरनगर में दंगे से रंगी हुई है समाजवादी पार्टी की पूरी टोपी

आगरा में योगी
Share

उत्तर प्रदेश: सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रचार अभियान के लिए आगरा (Agra) पहुंचे। इस दौरान उन्होनें विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। CM बोेेले आपने देखा होगा कि सभी दलों के प्रत्याशियों की सूची आई है, जिसमे सपा, बसपा, कांग्रेस ने ऐसे प्रत्याशियों को उतारा है जिससे प्रदेश फिर से दंगे की आग में जल जाए। जो बेटियों से खिलवाड़ कर रहे थे, दंगा करा रहे थे, जमीन पर कब्जा करते थे ऐसे लोगों को इस बार भी चुनाव में सबक सिखाना है।

सपा, बसपा, कांग्रेस ने ऐसे प्रत्याशियों को उतारा है जिससे प्रदेश फिर से दंगे की आग में जल जाए

आगरा में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी बोले समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस में ऐसे लोगों को प्रत्याशी बनाने की होड़ लगी है जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है। मुजफ्फरनगर में दंगे से समाजवादी पार्टी की पूरी टोपी रंगी हुई है।

अखिलेश यादव का विकास सिर्फ कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल पर

साथ ही आगरा के फतेहाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा समाजवादी पार्टी का विकास अगर आपको देखना है तो वो आपको सड़क पर नहीं दिखाई देगा। वो विकास आपको सिर्फ कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल पर दिखाई देगा बाकि कहीं और उनका विकास नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *