Search Operation In Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना सर्च ऑपरेशन जारी, मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं हैं बंद

Search Operation In Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना सर्च ऑपरेशन जारी, मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं हैं बंद
Search Operation In Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन तीन दिनों से जारी है। बता दें कि सुरक्षा बलों ने राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। वहीं सेना के अधिकारियों को शक है कि आतंकवादी उस इलाके से बचकर भागने में शपल रहे हैं। फिर भी अधिकारी हेलीकॉप्टर की मदद से राजौरी और पुंछ के घने जंगलों में आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं।
संदिग्ध हालत में मिले हैं तीन लोग
गौरतलब है कि गुरुवार को पुंछ जिले में सेना के दो वाहनों पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले के एक दिन बाद शुक्रवार को घटनास्थल से तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। जिनकी पहचान फिलहाल उजागर नहीं हो पाई है। पुंछ के डिप्टी कमिश्नर चौधरी मोहम्मद यासीन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तीन लोगों की मौत की रिपोर्ट के बाद बुफलियाज पहुंचे, जबकि जम्मू डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार भी सुरनकोट पहुंचे हैं।
हेलीकॉप्टर की मदद से चल रहा है तलाशी अभियान
वहीं आतंकियों की टोह के लिए सुरक्षा बल इलाके की हवाई निगरानी कर रहे हैं। इसके लिए हेलीकॉप्टर के साथ ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। साथ ही सेना ने जमीनी तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
इस वर्ष में 24 सुरक्षाकर्मी मारे जा चूके है
आपको बता दें कि बीते तीन वर्षों के दौरान राजौरी-पुंछ में आतंकी हमलों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। वहीं नियंत्रण रेखा के साथ सटे जिले राजौरी और पुंछ में इस वर्ष अब तक विभिन्न आतंकी हमलों में 24 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं और 7 नागरिक मारे गए हैं। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 28 आतंकी भी मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/lifestyle/benefits-of-anjeer-news-in-hindi/
FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar