Maharashtra : सीएम पद गंवाने पर संजय राउत ने कसा तंज, ‘एकनाथ शिंदे का समय समाप्त…’

Maharashtra

Maharashtra

Share

Maharashtra : संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे का युग खत्म हो गया है। उनका युग दो साल का ही था. उनकी जरूरत थी, अब पूरी हो गई है. अब उनको फेंक दिया गया है। अब एकनाथ शिंदे इस राज्य में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, ये लोग शिंदे की पार्टी भी तोड़ सकते हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद से जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच आज देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को लेकर बयान दिया है।

उनका युग 2 साल का

संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे का युग खत्म हो गया है। उनका युग 2 साल का ही था। उनकी जरूरत थी, अब पूरी हो गई है. अब उनको फेंक दिया गया है। अब एकनाथ शिंदे इस राज्य में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. ये लोग शिंदे की पार्टी भी तोड़ सकते हैं।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ये बीजेपी की हमेशा से स्ट्रैटेजी रही है कि वे जिनके साथ काम करते हैं, उनकी पार्टी तोड़ देते हैं। आज से देवेंद्र फडणवीस इस राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। उनके पास बहुमत है। बहुमत होने के बावजूद ये 15 दिन तक सरकार नहीं बना पा रहे। इसका मतलब है कि पार्टी के अंदर या महायुतिमें कुछ न कुछ गड़बड़ है और कल से ये गड़बड़ आपको दिखने लगेगी। ये महाराष्ट्र या देशहित के लिए काम नहीं कर रहे. ये अपने स्वार्थ के लिए एक साथ आए हैं।

दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहते थे

चुनाव नतीजे आने के लगभग डेढ़ हफ्ते तक सीएम पद को लेकर सस्पेंस बना रहा। बताया जा रहा था कि एकनाथ शिंदे दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहते थे। हालांकि, महायुति की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी अपना सीएम चाहती थी। हुआ भी ऐसा ही. आखिरकार बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री चुन लिया गया ।

शिवसेना दोबारा एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी। शिवसेना का तर्क था कि शिंदे सरकार की नीतियों की वजह से ही चुनाव में महायुति ऐसा प्रदर्शन की हैं। अब एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है।

आलाकमान से चर्चा करेंगे

ये अभी तक साफ नहीं हुआ है कि वो गुरुवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे या नहीं। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम की पोस्ट के साथ गृह मंत्रालय भी चाह रहे थे। लेकिन गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहने की बात कही जा रही है। एकनाथ शिंदे ने नाराज होकर साफ कर दिया था कि अगर गृह मंत्रालय नहीं मिलता है तो वो सरकार में शामिल नहीं होंगे। इस पर देवेंद्र फडणवीस ने उनसे चर्चा की और भरोसा दिलाया था कि वो उनकी मांग पर आलाकमान से चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस की चौकसी से सुखबीर बादल पर हमले की साजिश नाकाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *