Maharashtra : ‘संविधान के नाम पर अपनी एक अलग लाल किताब…’, नादेड़ में बोले पीएम मोदी

Share

Maharashtra : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतगणना होगी। ऐसे में पीएम मोदी ने नादेड़ में जनसभा को संबोधित किया है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की लाल किताब पर ऊपर तो लिखा है- भारत का संविधान ! लेकिन, लोगों ने जब भीतर से खोला तो पता चला कि लाल किताब कोरी है! संविधान के नाम पर लाल किताब छपवाना है। “महाराष्ट्र ने कांग्रेस के प्रकोप को, उनके पापों को लंबे समय तक झेला है।

पीएम मोदी नादेड़ में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि जिस परिवार को पीएम आवास योजना के तहत घर मिल रहा है, जिस घर में नया शौचालय बन रहा है, जहां पहली बार पानी और बिजली का कनेक्शन पहुंच रहा है, जिस रसोई में पहली बार गैस सिलेंडर पर खाना बन रहा है, वहां घर की महिला सदस्य को ही सबसे ज्यादा सुविधा हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने फर्जीवाड़े में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कांग्रेस के लोग संविधान के नाम पर अपनी एक अलग लाल किताब बंटवा रहे हैं। कांग्रेस की लाल किताब पर ऊपर तो लिखा है- भारत का संविधान !लेकिन, लोगों ने जब भीतर से खोला तो पता चला कि लाल किताब कोरी है! संविधान के नाम पर लाल किताब छपवाना, उसमें से संविधान के शब्दों को हटाना, ये संविधान को खत्म करने की कांग्रेस की पुरानी सोच है। ये कांग्रेस वाले देश में बाबा साहब का नहीं, अपना अलग ही संविधान चलाना चाहते हैं।

‘कांग्रेस, ओबीसी की पहचान खत्म करके…’

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि  कांग्रेस को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि पिछले 10 वर्षों से देश में एक ओबीसी प्रधानमंत्री है, वो सबको साथ लेकर चल रहा है। इसलिए कांग्रेस, ओबीसी की पहचान खत्म करके अलग-अलग जातियों में बांटने का खेल खेल रही है। कांग्रेस बड़े समूह वाले ओबीसी से उसकी पहचान छीनकर उसे छोटे-छोटे समूहों वाली अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है। 

यह भी पढ़ें : कोई हमारे तीर्थस्थलों पर अराजकता और अपवित्रता फैलाएगा तो उसे निषेध करेंगे : महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *