Bappi Lahiri Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए बप्पी लाहिड़ी, विले पार्ले श्मशान घाट में किया गया अंतिम संस्कार

Bappi Lahiri Funeral
नई दिल्लीः दिग्गज सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) हमारे बीच नहीं रहे। उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं, जिसकी कारण उनकी मृत्यु हो गई। आपको बता दें कि बप्पी लाहिड़ी के अंतिम संस्कार (Bappi Lahiri Funeral) के लिए आज विले पार्ले के पवन हंस स्थित श्मशान घाट में उनके बेटे बप्पा लाहिड़ी (Bappa Lahiri) ने उन्हें मुखाग्नि दी।
मालूम हो कि बप्पी दा का मंगलवार (15 फरवरी) को रात करीब 11:45 बजे के आस-पास निधन हो गया था। लेकिन, अगले दिन यानी बुधवार को उनका अंतिम संस्कार नहीं हो सका, क्योंकि उनके बेटे बप्पा लाहिड़ी (Bappa Lahiri) अमेरिका में थे और वह बुधवार की देर रात ही मुंबई पहुंचे। उनके दोस्त, परिवार और प्रशंसक उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए एकत्र हुए। इस दौरान बप्पी दा का अंतिम संस्कार पूरे विधि-विधान से किया गया।
इसके साथ ही मनोरंजन जगत के कलाकार बप्पी दा को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पहुंचे। जिसमें विद्या बालन, भूषण कुमार, शक्ति कपूर, सुनील पाल, शान, उदित नारायण और कई अन्य सेलेब्स ने गायक को भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद उनके बेटे बप्पा लाहिड़ी ने मुखाग्नि दी। वहीं अनुभवी गायक-संगीतकार के निधन से परिवार के सदस्य बेहद दुखी हैं।
वहीं अपने पिता को अंतिम विदाई देने के लिए बेटी श्मशान घाट पहुंची अभिनेत्री रूपाली गांगुली इस मुश्किल घड़ी में बप्पी लाहिड़ी के परिवार के साथ नजर आईं। इसके अलावा शक्ति कपूर, रूपाली गांगुली, अलका याज्ञनिक, शरबानी मुखर्जी, इला अरुण, गायक उदित नारायण, शान, अभिजीत भट्टाचार्य, मीका सिंह, विंदू दारा सिंह भी महान संगीतकार-गायक बप्पी लाहिड़ी को भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की।