Kashmir News: ESA  ने जारी की कश्मीर की सैटेलाइट तस्वीरें तो उदास हो गए पर्यटक

Kashmir News

Kashmir News

Share

Kashmir News: हाल ही में यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) से मिली फोटो ने सभी को हैरान कर दिया है। ESA से मिली सैटेलाइट तस्वीरें देख कर इस बात का खुलासा हुआ कि इस साल कश्मीर में बर्फबारी नहीं हुई। कश्मीर के सोनमर्ग, गुलमर्ग, तंगमार्ग और दक्षिण में अरु घाटी सर्दियों के समय पर्यटन स्थल के टॉप पर गिने जाते हैं। हालांकि इस बार सभी पर्यटक निराश होते दिखाई दिए।

जनवरी में काफी संख्या में आते थे पर्यटक

जनवरी के समय कश्मीर पर्यटक से काफी भारा रहता था। बता दें कश्मीर की गुरेज वैली वाली सड़क हर साल बर्फ से ढकी रहती थी, जिसके कारण इस सड़क को अक्टूबर के महीने से ही बंद कर दिया जाता था, लेकिन इस बार कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। अभी भी यह सड़क 85 किलोमीटर तक खुली हुई है क्योंकि यहां पर अभी तक बर्फबारी नहीं हो रही है। मौसम विज्ञानियों के हिसाब से कश्मीर में पूरे दिसंबर 21 प्रतिशत ही बारिश हुई और यह भी कहा जा रहा है 15 जनवरी तक कोई स्नो फॉल नहीं होगा।

कश्मीर में बदलते मौसम का कारण

इस बदलाव को लेकर भारतीय मौसम विभाग की साइंटिस्ट सोमा सेन रॉय ने कहा कि कश्मीर में इस बड़े बदलाव का कारण अल-नीनो है। अल-नीनो एक जलवायु घटना है जिसके चलते मध्य और पूर्वी प्रशांत महासागर की सतह गर्म हो जाती है। इसी वजह से पूरी दुनिया का मौसम बदल जाता है। हाल ही के समय में भारत के वेस्टर्न डिस्टर्बेंस में कमी आ रखी है। अगर आप नहीं जानते हैं कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का कश्मीर के बदलते मौसम से क्या तालुक है तो बता दें वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अरब सागर से नमी लेकर पहाड़ों में बारिश करता है। जो कि अभी अल-नीनो के कारण रुक गई है। अल-नीनो को लेकर कहा गया है यह नवंबर में शुरु हुआ था और अगले महीने यानि फरवरी तक रहेगा।

यह भी पढे़ं: Himachal Snowfall: बर्फ की चादर से ढका कुफरी, साल की पहली बर्फबारी देख किसान हुए खुश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *