होली पर डीजे बजाने को लेकर हिंसक झड़प, पुलिस ने 36 पर दर्ज की FIR, 22 हिरासत में

होली पर डीजे बजाने को लेकर हिंसक झड़प
Maharashtra News : होली के दिन डीजे बजाने को लेकर हुई हिंसक झड़प में पुलिस ने 36 लोगों पर एफआईआर दर्ज की और 22 लोगों को हिरासत में लिया है। इलाके में तनाव बना हुआ है लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के खामगांव तालुका के आवर गांव में होली के मौके पर डीजे बजाने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दंगा नियंत्रण दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया।
22 लोगों को हिरासत में
इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 36 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है वहीं 22 लोगों को हिरासत में लिया है। प्रशासन के मुताबिक हालात नियंत्रण में हैं लेकिन क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हालात की समीक्षा की। पुलिस के मुताबिक होली के दौरान डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसा में बदल गया जिसके बाद पत्थरबाजी भी हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। राज्य रिजर्व पुलिस बल की दो टीमें और QRT की एक टीम भी इलाके में तैनात की गई हैं।
स्थिति पर नजर बनाए हुए
पुलिस पूरी रात इलाके में गश्त लगाई ताकि दोबारा कोई घटना न हो। पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में
वहीं बुलढाणा पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने कहा खामगांव तालुका के आवर गांव में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षो में स्थिति काफी तनावपूर्ण बन गई थी। इस मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और QRT को भी बुलाया गया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को मिली कमान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप