सबके जीवन में खुशहाली लाना ही सरकार का मूल लक्ष्य : सीएम मोहन यादव

Madhya Pradesh :

सबके जीवन में खुशहाली लाना ही सरकार का मूल लक्ष्य

Share

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सुख और दुःख मनुष्य के जीवन से उसी तरह जुड़े हैं जैसे दिन के बाद रात। सुख-दुख जीवन के अभिन्न अंग हैं। लोक कल्याणकारी राज्य का प्रथम कर्तव्य है कि वह अपने नागरिकों के जीवन में खुशहाली लेकर आये।

सीएम मोहन यादव ने कहा हमारी सरकार इसी दिशा में कार्य कर रही है। सबका कल्याण ही हमारा मूल लक्ष्य है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि त्याग तप साधना बलिदान असंचय अपरिग्रह और निस्वार्थ सेवा भाव से मन की शांति ही सुख है। प्रकृति के सानिध्य में जब मन परमात्मा के भावों में लीन हो जाता है तब ही तादात्म्य ही सच्चा सुखानंद प्राप्त होता है।

सुख-समृद्धि लाने की प्रतिबद्धता

सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि लाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि प्रदेश के सभी नागरिकों के जीवन में उल्लास भरने के लिए हमारी सरकार जी-जान से जुटी है।

खुशहाली लाना हमारी प्राथमिकता

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक के जीवन में हर्ष आनंद और खुशहाली लाना हमारी प्राथमिकता है। मध्य प्रदेश सरकार जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के हर वर्ग को लाभान्वित कर रही है।

जीवन को आनंदमय होकर ही जियें

सीएम मोहन यादव ने कहा कि कष्ट सहकर भी जीवन देने का सुख पाये वो है माता और साधक बनकर भी जीवन का असीम सुख पाये वो है सन्यासी । कष्ट में भी सुख है इसलिए जीवन का मर्म समझिए कि परमात्मा ने हम सबको आनंद में जीवन जीने के लिए इस धरा पर भेजा है इसलिए जीवन को आनंदमय होकर ही जियें।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों ने एक- दूसरे को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें