MP News: भोपाल AIIMS में पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट, पिता ने किडनी देकर बचाई बेटे की जान

MP News: भोपाल AIIMS में हुआ पहला किडना ट्रांसप्लांट
मध्य प्रदेश (MP News) भोपाल AIIMS में पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट की राजधानी भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पहला किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें 59 साल के पिता ने अपने 32 साल के बेटे को किडनी देकर उसकी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक भोपाल के रीवा का रहने वाला 32 साल का युवक पिछले तीन साल से किडनी की बिमारी से जूझ रहा था।
वह भूख न लगना, उल्टी और कमजोरी जैसे लक्षणों से परेशान था। युवक के परिजनों ने एम्स भोपाल की ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया। जांच के बाद उसकी स्थिति का पता चला, जिसके बाद डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट या डायलिसिस की सलाह दी। परिजनो की सलाह के बाद मरीज ने किडनी ट्रांसप्लांट का विकल्प चुना।
यह भी पढ़े:MP News: गांव में दहशत फैलाने के लिए बदमाश ने की हवाई फायरिंग, घटना सीसीटीवी में कैद
पिता ने किडनी दे कर बचाई बेटे की जान
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उनके परिवार से संभावित डोनर्स के सावधानीपूर्वक चयन की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमे पिता के ब्लड ग्रुप का मिलान होने के बाद इस प्रक्रिया के लिए तैयारी की गई।
10 दिन तक चला इलाज
AIIMS के डॉक्टर महेंद्र अटलानी के कुशल मार्गदर्शन में डॉक्टर डी कौशल, डॉक्टर एम कुमार और डॉक्टर सौरभ की टीम ने इस जटिल सर्जरी को सफल बनाया। ऑपरेशन के बाद मरीज की सावधानीपूर्वक देखभाल की गई। इस दौरान मरीज को दस दिन तक एंटी-रिजेक्शन दवा भी दी गईं। जिससे शरीर किडनी को अस्वीकार न करे। बता दें कि मरीज हालत अब बेहतर बताई जा रही है। जिसके चलते मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इलाज में आया जीरो रुपये का खर्च
बता दें कि मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत किया गया। इस ऑपरेशन में मरीज को अस्पताल में 1 रुपए भी नहीं देना पड़ा, पूरा इलाज मुफ्त में हुआ।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप