Lucknow: पेपर लीक मामले पर यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की नई नीति, पेपर में होगा बार कोड…

Lucknow: पेपर लीक को लेकर बवाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। पेपर लीक समस्या सरकार के लिए सिर दर्द बन गई है। इसी को लेकर योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक मामले में नई नीति का ऐलान किया। साथ ही योगी सरकार सॉल्वर गैंग पर सख्त कार्यवाई के लिए नया कानून लाएगी।
इस नई नीति की बात करे तो हर पाली में 2 या दो से अधिक पेपर सेट रखे जाएंगे। साथ ही यह भी तय होगा कि अलग – अलग प्रश्न के सेट को छपाने के लिए अलग – अलग एजेंसी का उपयोग किया जाए। पेपर के ऊपर कोड होते हैं। यह कोड गोपनीय होंगे। यानी हर पेपर में बार कोड होगा, जो यूनिक सीरियल नंबर होते हैं। उनका भी उपयोग किया जाएगा। साथ ही पेपर लाने और ले जाने की बात करे तो पेपर की मल्टी पैकिंग होगी। अगर हम एजेंसी की बात करे तो एजेंसी का नियमित निरीक्षण होगा।
रिकॉर्डिंग 1 साल तक रखी जाएगी
एक परीक्षा के लिए चार एजेंसियों को जिम्मेदारी मिलेगी। आयोग और बोर्ड ही ओमआर सीट की स्कैनिंग करेगा। यह भी निर्णय किया गया है कि अगर 4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होते हैं तो दो चरणों में परीक्षा होगी। यह नियम पीसीएस परीक्षा में लागू नहीं होंगे। प्रिंटिंग प्रेस की बात करे तो प्रिंटिंग में सभी के पास आईडी कार्ड होना चाहिए। सीसी टीवी कैमरे भी होने चाहिए इस सीसीटी कैमरों की रिकॉर्डिंग 1 साल तक रखी जाएगी। प्रिंटिंग प्रेस में गोपनीयता रखी जाएगी। साथ ही फोन लाना मना होगा।
Electronic Spoon: अब मार्किट में आया इलेक्ट्रिक चम्मच, इतनी है इसकी कीमत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप