Lok Sabha Election: तमिलनाडु में बढ़ा बीजेपी का ‘कुनबा’, कांग्रेस छोड़ विजयाधरानी हुईं भाजपा में शामिल
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बढ़ा झटका लगा है। तमिलनाडु में कांग्रेस की 3 बार की विधायक विजयाधरानी ने आज (24 फरवरी) कांग्रेस का हाथ हमेशा के लिए छोड़ दिया है। विजयाधरानी ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। बता दें कि काफी समय से सियासी अटकलों का बाजार इसी बात से गर्म था कि विजयाधरानी जल्द भाजपा में शामिल हो सकती हैं।
Lok Sabha Election: विजयाधरानी ने पुष्टि करने से किया था इनकार
बता दें कि भाजपा में शामिल होने से पहले मीडिया ने विजयाधरानी से सवाल पूछा था कि क्या वे कांग्रेस से बगावत करने जा रही हैं। लेकिन विजयाधरानी ने इस ख़बर की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘मैं हैरान हूं। लेकिन मैं न तो इससे इनकार करूंगी और न ही इसकी पुष्टि करूंगी।’ उन्होंने आगे बताया था कि वह उच्चतम न्यायालय में लड़ रहे एक मामले के सिलसिले में दिल्ली में मौजूद हैं।
कांग्रेस से नाखुश थीं विजयाधरानी
उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि विजयाधरानीतमिलनाडु विधानसभा में फ्लोर लीडर का पद देने से इनकार करने के कारण कांग्रेस नेतृत्व से नाखुश थीं। सूत्रों के मुताबकि ‘वह तीन बार की विधायक हैं जो विधानसभा की अग्रिम पंक्ति से कार्य करती थीं। उन्हें पार्टी व्हिप के पद से हटा दिया गया है और पिछली बेंच पर धकेल दिया गया है।’
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: आप-कांग्रेस के बीच 4 राज्यों में गठबंधन, जानें कितनी सीटों पर कौन लड़ेगा चुनाव ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप