Advertisement

राजधानी में बड़ा हादसा, सात की मौत, एक की हालत गंभीर, इलाज जारी

Bihar News

Bihar News

Share
Advertisement

Bihar News: राजधानी में हुए एक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन की जान हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में हुई। एक की हालत गंभीर है, जिसकी इलाज जारी है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ की है जो कि मंगलवार की सुबह हुई। जानकारी के मुताबिक पटना मेट्रो का काम कर रहे है जेसीबी में एक अनियंत्रित ऑटो ने सीधी टक्कर मार दी।

Advertisement

घटना सुबह में न्यूबाईपास पर रामलखन पथ के पास हाइड्रा (क्रेन) और ऑटो के बीच टक्कर हो गयी। हाइड्रा (क्रेन) रोड में काम कर रहा था एवं ऑटो मीठापुर से जीरोमाईल के तरफ जा रहा था। जिसमें चार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी एवं तीन व्यक्ति की पटना सेंट्रल हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी। मुकेश कुमार सहनी पटना सेंट्रल हॉस्पिटल में इलाजरत है।

मृतकों में ससुर, दामाद, पति, पत्नी और बच्चे बताए जा रहे हैं। घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पटना मेट्रो की लापरवाही से (एक परिवार )ससुर, दामाद (दूसरा परिवार)पति पत्नी बेटे समेत कुल सात लोगों की जान चली गई। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित राम लखन पथ का है। सुबह करीब 3:44 पर मेट्रो बाईपास पर अपना क्रेन से कम कर रहा था। तभी पुरानी बस स्टैंड की तरफ से आ रही ऑटो ने क्रेन में ठोकर मार दी। ऑटो पर कुल 8 लोग सवार थे जिसमें चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गया।

पटना मेट्रो कार्य प्रणाली की लापरवाही तब सामने आई जब क्रेन के आसपास कोई भी गार्ड मौजूद नहीं था। और घटना के बाद बिना किसी को सूचना दिए क्रेन लेकर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल का जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो उसमें क्रेन मेट्रो के कार्य में लगा हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी, रोहतास और नेपाल से ताल्लुक रखने वाले ये लोग पटना जंक्शन से उतरकर ऑटो से जीरो माइल स्थित बस स्टैंड की ओर जा रहे थे तभी राम कृष्ण नगर बाईपास पर यह हादसा हुआ।लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक में पिंकी, अभिनंदन, लक्ष्मण दास, उपेंद्र कुमार बैठा , नेहा, इंद्रजीत और रानी शामिल है। पटना ट्रैफिक पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेट्रो कार्य में लगे क्रेन और ड्राइवर को खोजा जा रहा है। मृतकों का पोस्टमार्टम पटना के पीएमसीएच में कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की सूची, तेलंगाना और यूपी में विधान सभा उपचुनाव के लिए भी किया उम्मीदवारों का ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *