हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, पशुपति पारस को राज्यपाल का ऑफर, देखें सीट शेयरिंग का फॉर्मूला
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला करीब-करीब तय हो गया है। चाचा पर भतीजा भारी पड़ता नजर आ रहा है। चिराग पासवान हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जबकि चाचा पशुपति पारस का पत्ता साफ हो गया है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने पशुपति पारस को राज्यपाल बनने का ऑफर दिया है।
बिहार में एनडीए के बीच सीट शेयरिंग का फॉमूला फाइनल हो गया है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि भाजपा ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पांच सीटें दी हैं। इसके तहत चिराग पासवान के कोटे में आने वाली संभावित सीटें हाजीपुर, वैशाली, जमुई, नवादा हैं। एनडीए की बैठक के बाद पांचवीं सीट की घोषणा होगी। चिराग पासवान खुद हाजीपुर लोकसभा चुनाव से तोल ठोकेंगे।
अगर बिहार में सीट शेयरिंग की बात करें तो पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिलेगी। भाजपा ने उनके सामने राज्यपाल बनने का प्रस्ताव रखा है। भाजपा और लोजपा की डील से पशुपति पारस नाराज हैं। वे अब राजनीतिक विकल्प पर विचार कर रहे हैं। इसे लेकर पशुपति के आवास पर बैठक चल रही है।
Lok Sabha Election 2024 : बिहार में NDA सीट शेयरिंग फॉर्मूला-
BJP – 17 सीट
JDU – 16 सीट
चिराग पासवान – 5 सीट
पारस – राज्यपाल
उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी – 1-1 सीट
यह भी पढ़ें-http://*मौसम ने अचानक बदला मिजाज, इन इलाकों में भारी बारिश के आसार, जानें IMD का अलर्ट*
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप