हमला करने वालों को सागर तल से भी ढूंढ निकालेंगे- राजनाथ सिंह

PC: ANI
Rajnath Singh on Chem Pluto Attack: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान हाल के दिनों में भारत आते टैंकरों और जहाज़ों पर हुए हमलों के मामले में प्रतिक्रिया दी है.
भारत की बढ़ती ताकतों से कुछ लोग ईर्ष्या में
राजनाथ सिंह ने कहा, ”आज कल समंदर में हलचल कुछ ज़्यादा बढ़ गई है. भारत की बढ़ती आर्थिक और सामरिक ताकत ने कुछ ताकतों को ईर्ष्या से भर दिया है. अरब सागर में हाल ही में एमवी चेम प्लूटो पर हुए ड्रोन हमले और लाल सागर में एमवी साईं बाबा पर हुए हमले को भारत ने गंभीरतापूर्वक लिया है. भारतीय नौसेना ने समंदर की निगरानी बढ़ा दी है.”
Rajnath Singh on Chem Pluto Attack: हमला करने वालों को ढूंढ निकालेंगे
राजनाथ सिंह बोले, ”जिन्होंने भी इस हमले को अंजाम दिया है. उन्हें हम सागर तल से भी ढूंढ निकालेंगे और उनके ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की जाएगी. मैं आपको यह आश्वश्त करना चाहता हूं.”
चेम प्लूटो पर हुआ था ड्रोन हमला
कुछ दिन पहले सऊदी अरब से भारत आते टैंकर चेम प्लूटो पर ड्रोन हमला हुआ था. अमेरिका ने दावा किया था कि ये ड्रोन ईरान से छोड़ा गया था. ईरान ने अमेरिका के दावे को खारिज किया था.
एमवी केम प्लूटो जहाज के मुंबई पोर्ट पर पहुंचने के बाद भारतीय नौसेना ने उसका शुरुआती निरीक्षण किया था.
वहीं अमेरिकी सेट्रल कमांड ने शनिवार को कहा था कि एक अन्य घटना में लाल सागर के दक्षिणी हिस्से में हूती विद्रोहियों ने समुद्र में शिपिंग के रास्तों पर एंटी शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दाग़ी हैं.
ये भी पढ़ें: कोहरे का कहर: दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें देर से चल रही हैं