Lok Sabha Election 2024: सपा ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, इन अधिकारियों को हटाने की कर दी मांग

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव की दृष्टि से एक पत्र लिखा है।

नरेश उत्तम पटेल ने पत्र लिखते हुए कहा कि जनपद मैनपुरी से जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण, अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा, उप जिलाधिकारी संध्या शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार, इंस्पेक्टर करहल ललित भाटी, एसएसआई थाना किशनी मैनपुरी अंकित कुमार को तत्काल जनपद से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है। इन उपरोक्त पुलिस प्रशासन पर भाजपा एजेण्ट के रूप में काम करने का आरोप है। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में सर्वश्री के.के. श्रीवास्त, डॉ0 हरिश्चन्द्र सिंह एवं राधेश्याम सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में भाजपा नेताओं के इशारे पर जनपद मैनपुरी में अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्ष अनिल कुमार प्रथम की नियुक्ति पर भी आपत्ति की है और उनके तत्काल स्थानांतरण की भी मांग की है। जनपद मैनपुरी में हमेशा एक ही अपर पुलिस अधीक्षक की तैनाती रही है परन्तु इस बार लोकसभा चुनाव प्रभावित करने की नीयत से अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति की गई है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: नौजवानों, किसानों, व्यापारियों का शोषण…अखिलेश बोले- मांग होगी पूरी
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप