Lok Sabha Election 2024: बंगाल में ममता पंजाब में CM मान अकेले लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, किया ऐलान
Lok Sabha Election 2024
इंडिया गठबंधन(Lok Sabha Election 2024) को बड़ा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल के बाद पंजाब में भी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर AAP अकेले ही चुनाव लड़ेगी। मिली जानकारी के अनुसार इस प्रस्ताव को सीएम केजरीवाल ने भी मंजूरी दे दी है।
इससे पूर्व आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी यह ऐलान किया है। उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने वाली हैं। कांग्रेस के साथ तृणमूल कांग्रेस का गठबंधन नहीं है। मैने हमेशा कहा कि हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।
अकेले लड़ेंगे चुनाव
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी से इस संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हम अकेले ही बीजेपी को हरा देंगे। उन्होनें कहा कि मैं इंडी गठबंधन का हिस्सा हूं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े: Uttrakhand News: हाईकोर्ट के लिए हल्द्वानी में चयनित भूमि के आसपास का क्षेत्र रहेगा ‘फ्रीज जोन’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए