Lok Sabha Election 2024: विभिन्न दलों के नेताओं को डिप्टी सीएम ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता, BSP को लगा बड़ा झटका

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: आज भाजपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ पर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा व नीतियों से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विभिन्न दलों के नेतागणों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

दरअसल आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाजपा की राष्ट्रवादी नीतियों से प्रभावित विभिन्न दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और कहा कि “आप सभी का भारतीय जनता पार्टी परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। आपके जुड़ने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी”।

फर्रुखाबाद से बसपा को बड़ा झटका
फर्रुखाबाद से बसपा को बड़ा झटका लगा है। पूर्व एमएलसी व बसपा नेता मनोज अग्रवाल नगर पालिका फर्रुखाबाद की अध्यक्ष पत्नी वत्सला अग्रवाल समेंत भाजपा में शामिल हो गए हैं। मनोज अग्रवाल पूर्व एमएलसी व 2019 लोकसभा चुनाव के बसपा प्रत्याशी थे, 2023 में हुए निकाय चुनाव में भाजपा जिला अध्यक्ष की मां सुषमा गुप्ता को हराकर बसपा नेता की पत्नी वत्सला अग्रवाल अध्यक्ष बनीं थी, सोमवार को लखनऊ में प्रदेश भाजपा कार्यालय में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल व नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल को सदस्यता दिलाई। पूर्व एमएलसी के भाजपा में आने से जनपद में पार्टी को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी ने चलाया महाअभियान, “जेल का जवाब, Vote से”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप