Jhansi: महिला की गला घोटकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jhansi: झांसी (Jhansi) में शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के खडौवा गांव का रहने वाली महिला आशा बहू उषा की 15 फरवरी को खेत में गला घोटकर हत्या करके आरोपी फरार हो गये थे। हत्या के मामले का खुलासा कर पुलिस ने बताया कि तीन लोगों ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम देवेंद्र, नरेंद्र और मनोज है। बताया जा रहा है कि देवेेंद्र के खेत के बगल में महिला आशा बहू घांस काट रही थी। तभी नशे बाज तीनों लोग महिला को गाली देने लेगे जब महिला ने विरोध किया। जिससे क्रोधित होकर तीनों ने एक राय होकर महिला का गला घोट कर हत्या करके फरार हो गये थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेज दिया है।
Jhansi: एसपी ने क्या कहा?
एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया कि 15 फरवरी को खडौवा गांव में उषा नाम की महिला की हत्या की गई थी मुकदमा मृतका के पति ने अज्ञात के खिलाफ लिखवाया था। घटना का खुलासा के लिए पुलिस की टीम गठित की गई थी। जांच पड़ताल के बाद इसमें तीन अभियुक्त देवेंद्र, नरेंद्र और मनोज जो शराब के आदि थे उन्हें गिरफ्तार किया। जिस दिन घटना हुई थी उस दिन देवेंद्र के खेत के पास महिला घास काट रही थी। तभी तीन लोग पहुंच गए और शराब के नशे में महिला से कुछ कमेंट किया। तभी महिला के साथ गाली गलौज की जब महिला ने विरोध किया तो इन तीनों ने महिला की हत्या कर दी थी। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
(झांसी से अमित सोनी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Fatehpur: जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में पत्रकारिता एक मिशन गोष्ठी हुई सम्पन्न
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप