उग्रवाद को समूल नष्ट करने के लिए मोदी को बनायें प्रधानमंत्री, मणिपुर में जमकर दहाड़े अमित शाह

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सोमवार को मणिपुर के अगरतला में जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आदिवासियों के सम्मान के लिए, सुरक्षा के लिए और समावेशी विकास के लिए देश भर में न केवल विकास के काम चलाए हैं बल्कि उन्हें साथ में भी रखने का काम किया है।
विपक्ष पर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि ये कांग्रेस और कम्युनिस्ट सालों तक शासन करते रहे, लेकिन एक भी आदिवासी बेटा-बेटी को देश का राष्ट्रपति नहीं बनाया। आजादी के 75 साल बाद मोदी ने ओडिशा के गरीब आदिवासी की बेटी द्रौपदी मुर्मू को महामहीम द्रौपदी मुर्मू बनाकर आदिवासियों का सम्मान करने का काम किया है।
अमित शाह ने कहा कि वर्षों से, कम्युनिस्टों ने त्रिपुरा के आदिवासी समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा किया है, राजनीतिक लाभ के लिए आपके विकास में बाधा डाली। उन्होने कहा कि कम्युनिस्ट शासन के तहत, लोग गरीब थे और शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित थे और दिमाग से धोए गए युवा हथियार पकड़ रहे थे। वहीं, मोदी ने युवाओं को लैपटॉप और रोजगार के अवसर देकर मुख्यधारा में लाया। ब्रू और रियांग समुदाय के लोग अब अच्छी तरह से बसे गांवों में जीवन व्यतीत करते हैं। उन्होने कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप मोदी पर भरोसा करें और त्रिपुरा को विकास की नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद करें, उग्रवाद को समूल नष्ट करने के लिए मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनायें।
यह भी पढ़ें: Bihar: लोकसभा चुनाव में सियासी बयार, जानें कौन कहां भरेगा हुंकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप