PM मोदी-डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से तिलमिलाया चीन, जानें क्या कहा

Delhi

Delhi

Share

Delhi : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के दौरान चीन का जिक्र हुआ। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एफ- 35 फाइटर प्लेन देने की पेशकश की। इन सबसे चीन तिलमिला उठा है। चीन ने कहा कि दो देशों के संबंधों और सहयोग के बीच किसी तीसरे देश को निशाना नहीं बनाना चाहिए। दूसरों के हितों को नुकसान पहुंचाने की बात नहीं होना चाहिए।

पीएम मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। व्यापार रक्षा सहयोग के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं ने बात की। पीएम मोदी और ट्रंप ने क्वाड साझेदारी को भी मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन का जिक्र हुआ। इससे चीन तिलमिला उठा।

चीन को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए

चीन ने कहा कि किसी को भी आपसी संबंधों और सहयोग में चीन को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। ना ही गुटबाजी और टकराव को भड़काने की कोशिश करनी चाहिए। चीनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने अपने बयान में कहा कि चीन का मानना ​​है कि दो देशों के बीच संबंध और सहयोग में किसी तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। ना ही दूसरों के हितों को नुकसान पहुंचाया जाना चाहिए।

चीन से जुड़ा सवाल पूछा गया

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। इसमें भारत-चीन सीमा पर तनाव का भी जिक्र हुआ। जवाब में भारत-चीन सीमा झड़पों पर डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता की पेशकश की। ट्रंप ने कहा कि मैं भारत को देखता हूं। मैं सीमा पर झड़पें देखता हूं। ये काफी क्रूर हैं। मुझे लगता है कि ये जारी रहेंगी। अगर मैं मदद कर सकता हूं तो मैं करना चाहूंगा क्योंकि इसे रोका जाना चाहिए।

चीन एक महत्वपूर्ण देश : डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने में चीन अहम भूमिका निभा सकता है। चीन एक महत्वपूर्ण देश है। मुझे लगता है कि वे यूक्रेन और रूस के साथ युद्ध को समाप्त करने में हमारी मदद कर सकता हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चीन भारत रूस और अमेरिका को साथ मिलकर काम करना चाहिए। यह काफी अहम होगा।

हमारे बहुत अच्छे संबंध होंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तनाव को कम करने पर जोर दिया। डोनाल्ड ट्रंम ने कहा कि चीन के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध होंगे। कोविड तक मेरे राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बहुत अच्छे संबंध थे। नेताओं के तौर पर हम बहुत करीब थे।

बता दे कि डोनाल्ड ट्रंप सैन्य तनाव को कम करना चाहते हैं। उनकी खासकर परमाणु हथियारों की होड़ को समाप्त करने की मंशा है। वे जल्द इस संबंध में चीन और रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं चीन और रूस से मिलने जा रहा हूं। हम देखेंगे कि क्या तनाव को कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : 19 फरवरी को लॉन्च होगा iPhone SE 4, Apple के CEO टिम कुक ने दी जानकारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *