Omicron Variant: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट, विदेशों से आने वाले लोगों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
ओमिक्रॉन को लेकर भारत सतर्क
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश
नोएडा: भारत सरकार ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. स्वास्थ्य मंत्रालय़ ने प्रभावित देशों से आने वाले लोगों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि यह नया वेरिएंट पूरी दुनिया के सामने एक नई चुनौती है. भारत सरकार ने राज्य सरकारों के पहले से ही अलर्ट कर दिया है.
WHO के अनुसार, Omicron वेरिएंट में 45 से 52 म्यूटेशन देखे गए हैं. रिपोर्ट में जो अब तक आई है उसमें इसे माइल्ड पाया गया है. ओमिक्रोन के खतरों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन पर हमें ध्यान देना है, उसी तरह मास्क और बाकी चीज़ें जैसे हाथ धोना जारी रखना है.
बता दे कि भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट के केस लगातार बढ़ रहे है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशों से आने वाले लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रभावित देशों से आने वाले लोगों को एक सप्ताह के लिए क्वारंटाइन रहना होगा, सात ही अपनी RT-PCR रिपोर्ट को दिखाना होगा. ओमिक्रॉन को लेकर भारत बेहद ही सतर्क है.