आरजेडी के बयान ‘बहादुर’: बोले, कहां हैं भगवान

Fateh Bahadur’s Controversial Statement

Fateh Bahadur’s Controversial Statement

Share

Fateh Bahadur’s Controversial Statement: आरेजडी विधायक फतेह बहादुर सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं। कारण हैं उनके बयान। कभी वो दुर्गा और महिषासुर पर विवादित बयान देते हैं तो कभी 10 प्रतिशत हिंदुओं पर। अब विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचे डेहरी विधायक ने कोर्ट का हवाला देते हुए भगवान राम को काल्पनिक बता दिया। वो यहीं नहीं रुके उन्होंने भगवान के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े किए।

Fateh Bahadur’s Controversial Statement: रामायण को बताया काल्पनिक

फतेह बहादुर सिंह बोले, 1976 में ललई यादव की रामायण पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था रामायण और उसके सभी पात्र काल्पनिक हैं। आप कॉपी निकाल कर देख लीजिए। मैं नहीं कह रहा कोर्ट बोल रहा है।

Fateh Bahadur’s Controversial Statement: ‘ग्रंथ भगवान ने नहीं इंसान ने लिखे’

इसके बाद वो यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा वेद में लिखा है कि ग्रंथ को भगवान ने लिखा है। मैं कहता हूं कि कोई ग्रंथ भगवान नहीं लिखा। सब 16वीं और 17वीं सदी में इंसान ने लिखे हैं। मैं इंसान की लिखी बात को शत-प्रतिशत सही नहीं मानता। अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए उन्होंने कहा कि मौर्य वंश में शिला लेख थे। इसके बाद भोजपत्र आया। तो जो भी लोग लिखने वाले हैं उसके बाद ही के होंगे।

 ‘अगर हिंदू समझते हो तो क्यों बनाकर रखा शूद्र’

एक पत्रकार ने सवाल किया कि कुछ महीने बाद चुनाव हैं। ऐसा आरोप लगा है कि आप धुर्वीकरण कर रहे हैं। हिंदू मुस्लिम कर रहे हैं। इस पर फतेह बहादुर सिंह ने सवालिया लहजे में पूछा? हिंदू मुस्लिम का? इसमें हिंदू मुस्लिम कहां से आया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जब 90 प्रतिशत आबादी वाले लोगों को, ओबीसी को बीपी सिंह ने मंडल आयोग के तहत आरक्षण दिया तो उसका विरोध करने वाला कौन था… मुसलमान था…ईसाई था…या सिख था…बताइए…वो भी हिंदू था…हम भी हिंदू हैं। आप हमें हिंदू समझते हो तो हमारे अधिकार का विरोध क्यों… अगर हिंदू समझते हो तो हमें हजारों साल शूद्र बनाकर क्यों रखा. अगर हिंदू समझते हो तो शूद्रों और महिलाओं को शिक्षा से वंचित क्यों रखा।

Fateh Bahadur’s Controversial Statement: भगवान के अस्तित्व पर भी उठाए सवाल

इसके बाद फतेह बहादुर यहीं नहीं रुके, वो बोले, अगर भगवान है तो भगवान ने आकर क्यों नहीं कहा कि सभी संतान हमारी हैं। इनको क्यों शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार नहीं है। अगर भगवान हमारे होते तो हमारे लोगों को हजारों साल शिक्षा से वंचित नहीं रखते। इसके बाद फिर उन्होंने दुर्गा-महिषासुर युद्ध की छेड़ दी। उन्होंने कहा ये युद्ध कौन से मैदान में हुआ था। सवाल है…भाई लोग जवाब दे दें न…।

मानसिक स्थिति पूरी तरह पागल की- नीरज कुमार सिंह

फतेह बहादुर सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी एमएलए नीरज कुमार सिंह ने कहा कि इनकी मानसिक स्थिति पूरी तरह पागल की हो गई है। इनकी जमीन खिसकते नजर आ रही है। इन लोगों को लगता है कि राजनीति में अब इनकी कहीं कोई जगह नहीं है। न हिंदू में है और न मुस्लिम में है। इसलिए ये लोग बेचैन हैं। बेचैनी वाले बयान दे रहे हैं। पत्रकार ने नीरज से पूछा कि वो कहते हैं कि देने वाला ही देवता है। इस पर उन्होंने कहा कि बिना देवता के ये धरती कैसे चलती है। ईश्वर की कृपा से ही धरती चलती है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: World Food India: बिहार को मिला प्रथम पुरस्कार, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *