Lok Sabha Election 2024: आप पार्टी के साथ कांग्रेस का गठबंधन तय, इन तीन सीटों पर बनी बात?

Lok Sabha Election 2024
दिल्ली आम आदमी पार्टी ( Lok Sabha Election 2024 )और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर सहमति बनती हुई दिखाई दे रही है। फिलहाल इस संबंध में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 4-3 का फॉर्मूला दिया है. यानी 4 सीट पर आम आदमी पार्टी और 3 सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. हालांकि कांग्रेस 4 सीटों की मांग कर रही है. बताया जा रहा है फॉर्मूला तो तय हो गया है, लेकिन कांग्रेस की एक सीट की मांग के चलते अभी ऐलान नहीं हो सका है।
पंजाब में बनेगी बात?
हाल ही में दिल्ली आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया था। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली सीएम ने इस संबंध में कहा कि कांग्रेस से सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा था कि जल्द ही इसका ऐलान भी हो जाएगा।
यह भी पढ़े:Loksabha Election 2024: स्मृति ईरानी की राहुल गांधी को चुनौती सिर्फ अमेठी से लड़ें चुनाव
हालांकि पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी सीट बंटवारे को लेकर बातचीत में उत्साहित नहीं दिख रही है। हालांकि दोनों दलों के बीच पंजाब को लेकर अभी भी बात तय नहीं हुई है। माना जा रहा है कि यहां दोनों दल अकेले ही चुनाव लड़ेंगे। इसके पीछे स्थानीय राजनीति और हालात का हवाला दिया जा रहा है।
किन सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी दिल्ली लोकसभा चुनाव
गठबंधन में इस समय सीट शेयरिंग का मुद्दा काफी समय से अटका हुआ था। जिसे लेकर एक-एक कर सभी पार्टियों की ओर से विराम लगता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं बात करें दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के चुनाव लड़ने की तो 1. पूर्वी दिल्ली,2. उत्तर पूर्वी दिल्ली, 3. चांदनी चौक से चुनाव लड़ने की जानकारी सामने आई है। आप पार्टी की यदि बात करें तो 1. नई दिल्ली,2. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, 3. वेस्ट दिल्ली, 4. साउथ दिल्ली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप