karnataka: पूर्व सीएम येदियुरप्पा पर लगा नाबालिग से यौन उत्पीड़न का आरोप

karnataka former cm yediyurappa accused of sexually assaulting women
karnataka: कर्नाटक से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पर भाजपा के नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ एक नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न का आरोप लग है। सूत्रों की मानें तो येदियुरप्पा के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है उन पर POCSO और 354 (A) IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि इस पूरी घटना पर राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर और खुद बीएस येदियुरप्पा ने भी karnataka सामने आकर बयान दिया है।
क्या बोले येदियुरप्पा?
बात दें, कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सामने आकर जवाब दिया है। उन्होंने कहा- “मां बेटी ने कहा कि वो तकलीफ में हैं, मैंने पुलिस कमिश्नर दयानंद को फोन करके बात की और इन दोनों को उनके पास जाने को कहा। इस बीच में वो मेरे खिलाफ भी बोलने लगी, मुझे लगा कि उनकी मानसिक स्थिति अभी ठीक नहीं है। औरह मैंने ज्यादा बात नहीं की और कमिश्नर के पास जाने को कहा। अब ये कहा जा रहा है कि मेरे खिलाफ ही FIR की गई है। साथ ही उन्होंने आगे ये भी कहा कि मैं कानून का सामना करूंगा, लेकिन मैंने किसी की मदद करने की कोशिश की और मेरे साथ ऐसा हो गया।
गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भी बयान दिया
गौतलब है कि नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोप में पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ मामला दर्ज होने पर, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कल रात लगभग 10 बजे एक महिला ने बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जब तक हमें सच्चाई नहीं पता, हम कुछ भी खुलासा नहीं कर सकते। और यह एक संवेदनशील बात है क्योंकि इसमें एक पूर्व सीएम शामिल हैं। मुझे नहीं लगता इसमें कोई राजनीतिक एंगल है। अगर पीड़ित महिला को सुरक्षा की जरूरत होगी तो जरूर दी जाएगी।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर